Facebook में Follower कैसे Activate करें
![]() |
facebook follower setting kaise kare |
Facebook में फॉलोवर क्या होता हैं ?
फेसबुक में फॉलोवर सेटिंग करने से पहले आपको ये जान लेना जरुरी हैं की "Facebook Follower Kya Hai" जब भी हमारे फेसबुक के अकाउंट पर किसी भी व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट आता हैं और अगर हम उसे Accept कर लेते हैं तो वो हमारे फ्रैंड लिस्ट में शामिल हो जाता हैं लेकिन जब हम उस फ्रेंड रिक्वेस्ट को accept नहीं करते या डिलीट कर देते हैं तो वो हमारे फोलवर की लिस्ट में शामिल हो जाता हैं यानि की वो हमारा फॉलोवर हो जाता हैं। अब बात आती हैं की "Facebook Followers Option On Kaise Kare" तो इसके लिए यहाँ निचे इस स्टेप्स को फॉलो करें -Facebook Followers Option On Kaise Kare
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक को खोल कर उसे Sign In कर लें।
- उसके बाद ट्रिपल लाइन पर क्लिक करें
- अब स्क्रॉल डाउन करके "Setting & Privacy" पर क्लिक करें
- अब आपके सामने फिर से बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे तो यहाँ पर आपको "Setting" पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ पर भी आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे यहाँ पर आपको "Public Posts" के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपको निचे चार ऑप्शन मिल जायेंगे।
- यहाँ पहला ऑप्शन होगा "Who Can Fallow Me" तो यहाँ पर आपको "Public" पर टिक कर देनी हैं।
- अब नीचे आपको एक और ऑप्शन मिलेगा "Who Can See Your Follower On Your Timeline" तो इसे भी पब्लिक कर दें।
अब लगभग आपका सारा काम हो चूका हैं अब आपको थोड़ी सी काम और करनी बाकी हैं। फॉलोवर को सेट कर चुके हैं बस अब हमें उसे प्रोफाइल पर दिखाना हैं तो उसके लिए भी आपको थोड़ी से सेटिंग करनी होगी तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये -
प्रोफाइल पर दिखाएं Facebook Follower
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट के प्रोफाइल पर आ जाइये, ध्यान से देखने पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा "Edit Profile" तो सिम्पली आप उसपर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे
- अब आपको निचे स्लाइड करते जाना हैं उन ऑप्शन में आपको एक ऑप्शन और मिलेगा "Detail" से देखने Setail के सामने Edit बटन मिल जाएगा तो सिम्पली आप edit पर क्लिक कर दीजिये 123456
- अब फिर से आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखने लग जायेंगे तो यहाँ पर आपको एक ऑप्शन ढूंढ़ना होगा "Followed By" तो सिम्पली आपको उसे टिक कर देनी हैं और सेव पर क्लिक कर देना हैं (NOTE: यहाँ पर Followed By 86 People" दिखा रहा हैं क्योंकि मैंने अपने फ्रेंड रिक्वेस्ट लिस्ट में 86 लोगों की रिक्वेस्ट पेंडिंग में छोड़ी हुई हैं, यानी जितने रिक्वेस्ट पेंडिंग या डिलीट होंगे आपको उतने ही फॉलोवर मिलेंगे )
![]() |
facebook follower setting kaise kare |
Congratutalions,
अब आपका "facebook follower setting" सेट हो चूका हैं अब आप एक बार अपने प्रोफाइल को रिफ्रेश कीजिये आपको "facebook follower" दिखने शुरू हो जायेंगे। अगर अभी भी आपको समझ नहीं आया तो आप ये वीडियो देख सकते हैं -
At Last: अगर इसके बावजूद भी आपके प्रोफाइल पर facebook follower setting नहीं हुआ हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में आप कमेंट जरूर करेंगे जहाँ मैं सोशल मीडिया के जरिये आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट करके आपकी दिक्कत को दूर करने की कोशिश करूँगा।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी और यूजफुल लगी हो तो आप इस पोस्ट को Facebook, Twitter, Whatsapp या और भी सोशल मीडिया के जरिये अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को जरूर भेजें।
Post a comment
0 Comments